पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के ताजा घटनाक्रम को लेकर कहा है कि बंगाल के लोगों को किसी तरह के उकसावे अथवा अफवाह में नहीं आना चाहिए. उन्हें शांति और धैर्य से काम लेना चाहिए. यह दो देशों का मामला है. उनकी सरकार भारत सरकार के उठाए जाने वाले कदमों का समर्थन करेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव और DG राजीव कुमार से मुलाकात की है. उन्होंने शेख हसीना पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भारत ने बंगाल की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. बीएसएफ को महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है. खुद डीजी बीएसएफ कोलकाता से बांग्लादेश सीमा से सटी Troop मूवमेंट को मॉनिटर कर रहे हैं. बांग्लादेश में हो रही हर गतिविधि पर भारत सरकार की नजर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की पल-पल की खबर अपने अधिकारियों से ले रहे हैं. लगातार अपडेट और अधिकारियों के साथ बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. विदेश मंत्री पीएमओ को लगातार अपडेट दे रहे हैं. बंगाल और बांग्लादेश सीमा से सटे सभी बीएसएफ ग्रुप को अगले तीन दिनों के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है.
बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ, उसकी ऐसी उम्मीद नहीं की गई थी. खुद शेख हसीना ने भी नहीं सोचा था कि स्थिति इस तरह खराब हो जाएगी. मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने ढाका के लिए मार्च शुरू किया और देखते ही देखते हालत इतने बिगड़ गए कि प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया. बांग्लादेश के वर्तमान हालात को देखते हुए बीएसएफ ने पूरे बंगाल और बांग्लादेश चेक पोस्टों पर पैनी नजर रखी है. पिछले 24 घंटे से वहां अलर्ट रखा गया है.
बीएसएफ के डीजी दलजीत चौधरी इस समय बंगाल के दौरे पर है. बंगाल के सभी चेक पोस्टों और अन्य मार्गों पर बीएसएफ ने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है. डीजी बीएसएफ को दिल्ली में एक कार्यक्रम में जाना था. लेकिन अचानक पड़ोसी देश में हालात बिगड़ते देखकर उन्होंने दिल्ली का कार्यक्रम रद्द कर दिया. बांग्लादेश में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण वहां से ताजा जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है.
चेंगराबांधा इमीग्रेशन चेक पोस्ट के सूत्रों के अनुसार यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला व्यापार भी बंद है. तीन दिनों के लिए तो अधिकृत छुट्टी है पर जिस तरह का हालात आज बना है, उसे देखते हुए व्यापार के लिए चेक पोस्ट को खोलने में अभी लंबा वक्त लग सकता है. बांग्लादेश घूमने गए पर्यटक और काफी संख्या में छात्र भारत लौट चुके हैं. बंगाल और बांग्लादेश में बेटी रोटी का संबंध है. ताजा घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के रिश्तेदारों की चिंता बढ़ गई है.
चेक पोस्ट पर 15 से 20 मुद्रा विनिमय केंद्र हैं. मुद्रा विनिमय केंद्र के व्यापारी विश्वजीत साहा बताते हैं कि बांग्लादेश में खराब होती स्थिति के कारण यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है. व्यापार भी काफी प्रभावित हुआ है. सिलीगुड़ी के कई व्यापारियों का बांग्लादेश से कारोबार होता है. हालात खराब होने के बाद उनका व्यापार भी चौपट हो चुका है. अब तो उन्हें इंतजार है कि कब बांग्लादेश में हालात सामान्य होता है ताकि वे फिर से व्यापार शुरू कर सकें.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)