बुधवार 2 जुलाई 2025 को सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी में कार्यकारी महानिरीक्षक श्री ए. के. सी. सिंह एवं उप महानिरीक्षक श्री शिव दयाल के कुशल निर्देशन में ‘किक बॉक्सिंग डे’ के उपलक्ष्य में वेस्ट बंगाल किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से एक विशेष किक बॉक्सिंग एवं सेल्फ डिफेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बलकर्मियों, विशेष रूप से महिला कर्मियों, को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा आपातकालीन परिस्थितियों में किक बॉक्सिंग एवं अन्य आत्मरक्षा तकनीकों के माध्यम से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षित करना था।
कार्यक्रम के दौरान वेस्ट बंगाल किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न सेल्फ डिफेंस तकनीकों की जानकारी दी गई तथा प्रतिभागियों को उनका अभ्यास भी कराया गया। महिला कर्मियों ने इस प्रशिक्षण में विशेष उत्साह के साथ भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी एवं प्रासंगिक बताया।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक श्री शिव दयाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य बलकर्मी भी उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु केक काटने की रस्म संपन्न की गई, जिससे आयोजन का वातावरण और भी उत्सवमय हो गया।
यह आयोजन अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ, जिसे सभी उपस्थित जनों ने सराहा तथा भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा की।

