सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल में बैठे हुए हैं और उनके भूख हड़ताल को देखकर वहां के प्रोफेसर व डॉक्टर चिंतित है | आज ऐसी मामले को लेकर मेडिकल में प्रोफेसर और डॉक्टर ने सामूहिक इस्तीफा दिया है | बता दे कि, आरजी कर हत्याकांड के बाद ही जूनियर डॉक्टरों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था और अब जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं | जूनियर डॉक्टरों के भूख हड़ताल से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तनाव की स्थिति बनी हुई है | बुधवार को मेडिकल के 42 प्रोफेसर और वरिष्ठ डॉक्टर ने भूख हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों का समर्थन करते हुए, सामूहिक इस्तीफा का रास्ता अपनाया | डॉक्टरों के इस्तीफा और हड़ताल से चिकित्सा सेवा बाधित होने की आशंका जताई जा रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)