December 26, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला!

सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के बीच आज जिस घटना ने शहर को हिला कर रख दिया है, वह सिलीगुड़ी की आशीघर पुलिस चौकी के अंतर्गत एक 4 साल की बच्ची से जुड़ी है, जिसके साथ दुष्कर्म किया गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया है. आशीघर पुलिस चौकी के अंतर्गत इलाके में हर कोई हैरान है और स्वयं से पूछ रहा है, यह हो क्या रहा है!

आशीघर पुलिस थाने में यह मामला पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है. क्योंकि आरोपी भी नाबालिग है. उसकी उम्र 14 साल है.जबकि पीड़ित बच्ची की उम्र महज 4 साल है. इसलिए इलाके में लोगों में उत्तेजना भी देखी जा रही है. बच्ची के घर वाले पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं. यहां इलाके में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी लड़के और उसके परिवार के प्रति लोगों का गुस्सा देखा गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया है कि उनके साथ न्याय किया जाएगा.

आशीघर चौकी के अंतर्गत एक इलाके में रहने वाला एक गरीब परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता है. दंपति की एक बेटी है जो 4 साल की हो चुकी है. यह दंपति दिहाड़ी पर काम करता है. रोजाना पति पत्नी अपनी बेटी को घर पर पड़ोसियों के सहारे छोड़कर काम पर चले जाते थे. उस समय घर में दंपति नहीं थे और केवल उनकी एकमात्र बेटी खेल रही थी.

खेलते खेलते अचानक वह वह घर से बाहर आ गई और वहां पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ खेलने कूदने लग गई. तभी वहां अक्सर पाया जाने वाला और उक्त मासूम बच्ची के साथ खेलने वाला एक 14 साल का किशोर पहुंचा और बच्ची के साथ खेलने लगा. पिछले कुछ दिनों से लड़का बच्ची को टॉफी देकर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा था. लड़के को आया देखकर बच्ची उसके साथ खेलने लग गई. कुछ देर तक दोनों खेलते रहे. उसके बाद अचानक किशोर के मन मे क्या आया कि वह बच्ची को घर के अंदर लेकर चला गया. बाहर बच्चे खेल रहे थे. लेकिन किसी को भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि अंदर क्या हो रहा है.

अचानक ही पड़ोसियों ने बच्ची के रोने और चीखने की आवाज सुनी तो वे भाग कर पहुंचे. तभी घर के अंदर से लगभग 14 साल का एक किशोर बाहर निकला. लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. जब पड़ोसी घर के अंदर घुसे तो बच्ची के जिस्म से खून निकल रहा था. वह जोर-जोर से रो रही थी. पड़ोसियों को माजरा समझते देर नहीं लगी.उन्होंने बच्ची के माता-पिता को फोन करके बुला लिया.बच्ची ने रोते-रोते अपने साथ हुए हादसे की बात घर वालों को बता दी.

इसके बाद बच्ची के माता-पिता अपनी बेटी को लेकर एक चिकित्सक के पास पहुंचे. फिर वहां से उसे लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे. इस बीच इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने आशीघर पुलिस चौकी को दे दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने बच्ची और उसके माता-पिता से बयान लिया. बच्ची के घर वालों ने आशीघर चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने इस मामले को पोक्सो एक्ट के तहत थाने में दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर इस घटना के आरोपी को समय रहते गिरफ्तार कर लिया. आज पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि फिलहाल उनकी बच्ची की सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चिकित्सा चल रही है. उन्होंने कहा कि वह उस समय घर में नहीं थे, जब पडोस के लड़के ने उनके घर में घुसकर उनकी बच्ची के साथ अत्याचार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार मूल रूप से मैनागुडी का रहने वाला है और यहां किराए के मकान में रहता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *