सिलीगुड़ी की एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए कि वह उसे काफी परेशान करता है. उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करता है. महिला के आरोप पर सिलीगुड़ी पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया. पति ने कहा कि पत्नी ने उस पर झूठे आरोप लगाए हैं और सच को छुपाने के लिए उसे जेल भिजवा रही है. पति ने मीडिया को बताया कि वास्तव में उसकी पत्नी के पर पुरुष से संबंध है. इसलिए वह उससे छुटकारा पाना चाहती है.
पुलिस का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर प्रेम विवाह करने वाले युगल दंपति अचानक से एक दूसरे के खिलाफ क्यों हो गए? अगर पत्नी के पर पुरूष से संबंध है तो सवाल है कि यह किस तरह संभव है. क्योंकि दोनों स्त्री पुरुष ने प्रेम विवाह किया था. क्या प्रेम विवाह करने वाला एक पति और एक पत्नी एक दूसरे पर ऐसे संगीन आरोप लगा सकते हैं? क्या पत्नी बदचलन हो सकती है? जैसा कि पति का उस पर आरोप है. इन सब के पीछे क्या है सच्चाई? सभी जानना चाहते हैं.
हालांकि इस तरह की घटनाएं कोई आश्चर्जनक नहीं है. परंतु कई बार सच को दबा दिया जाता है. कई बार एक स्त्री को महिला होने का लाभ मिल जाता है, तो कई बार कहानी कुछ और ही सामने आती है. बहरहाल चंपासारी से जो खबर निकल कर आ रही है, उसके अनुसार यह घटना प्रधान नगर थाना इलाके में हुई है. चंपासारी के रहने वाले विष्णु शाह और ज्योति शाह का 2020 में प्यार हो गया. आनन फानन में दोनों ने आपस में शादी कर ली.
महिला ज्योति शाह की ओर से सिलीगुडी महिला थाने में दिए गए प्रतिवेदन के अनुसार शादी के 1 महीने बाद ही विष्णु शाह ने उस पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार करना शुरू कर दिया. कभी वह बाइक खरीदने के लिए पैसे मांगता, तो कभी किसी और सामान के लिए मायके से पैसे लाने के लिए पत्नी पर दबाव डालता. शिकायत के अनुसार 18 दिसंबर को पीड़िता ज्योति शाह ने सिलीगुड़ी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी महिला थाने की पुलिस ने आरोपी विष्णु शाह को चंपा सारी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
आज विष्णु शाह को सिलीगुड़ी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जब सिलीगुड़ी पुलिस आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए ले जा रही थी, तब उसने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि उसे फसाया जा रहा है. उसने यह भी कहा कि उसने अपने पैसों से ही बाइक खरीदी है. जिसकी किस्त वह भर रहा था. उसने अपनी पत्नी पर पर पुरुष के साथ नाजायज संबंध होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपनी आंखों से देख लिया था. इसलिए कहीं मैं कोई बड़ा एक्शन न लूं, उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ एक सोची समझी साजिश रच दी है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)