January 4, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

साल के आखिरी दिन सिलीगुड़ी में छिनताई और अपहरण की सनसनीखेज घटनाएं!

सिलीगुड़ी के लिए 2024 कैसा साल रहा, यह तो अध्ययन करने के बाद पता चलेगा. परंतु लोग मानते हैं कि इस पूरे साल में शहर और आसपास के इलाकों में चोरी, छिनताई, गुंडागर्दी ,ड्रग्स तस्करी, हत्या, साइबर ठगी और अपहरण की घटनाएं हमेशा सुर्खियों में ही रही. साल के आखिरी दिन जब पूरा शहर नए साल के स्वागत के लिए तैयार है, वहां एक बार फिर से चोरी और अपहरण की सनसनीखेज वारदात हुई है.

आज सुबह सिलीगुड़ी के लेक टाउन महाशक्ति काली मंदिर के पास दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला के गले से सोने का हार झपटकर चोर फरार हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के आंगन में बैठी नहा रही थी. उसी समय चोर दरवाजे से होकर घर में घुस आये और नहाती महिला के गले से सोने का हार छीनकर फरार हो गये. महिला का बेटा एक टोटो ड्राइवर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

सिलीगुड़ी में आए दिन गुंडागर्दी आम बात है. सिलीगुड़ी के कई इलाके इसके लिए बदनाम है. एनजेपी इलाके में तो गुंडागर्दी, मारपीट, कोर्ट कचहरी और धमकी जैसी घटनाएं जैसे रोज दिन की बात हो गई है. एक दिन पहले अपहरण की एक वारदात हुई है. हालांकि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस वारदात को विफल कर दिया. सिलीगुड़ी के रविंद्र संघ इलाके में यह घटना घटी है. यहां किराए के मकान में मुकेश नामक एक युवक रहता था. वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और यहां पढ़ाई करता था.

मुकेश किराए के मकान में रहकर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा था. इसके साथ ही वह पर्दा बनाने का काम भी करता था. मुकेश और उसके पिता की तरफ से सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी के एक कैफे मलिक ने अपने कैफे के लिए मुकेश को पर्दा तैयार करने का आर्डर दिया था.लेकिन किन्हीं कारणों से मुकेश समय पर पर्दा तैयार नहीं कर सका. इस कारण से कैफे मालिक की ओर से पहले उसे फोन पर धमकी दी गई. फिर रात में ही उसके घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट की गई.

कुछ ही दिनों पहले मुकेश के पिता राजस्थान से सिलीगुड़ी आए थे. घटना के समय वह घर पर ही मौजूद थे. जब अपने बेटे को बचाने के लिए पिता सामने आए तो बदमाशों ने उनका ही अपहरण कर लिया. और गाड़ी में जबरन बिठाकर फरार हो गए. मुकेश के पिता का नाम श्रवण कुमार है. मुकेश ने सिलीगुड़ी थाना को फोन करके इसकी जानकारी भी. इसके बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने रात में ही कार्रवाई करते हुए श्रवण कुमार को सिलीगुड़ी अस्पताल मोड़ से आजाद करवा लिया. दोनों पिता पुत्र की ओर से सिलीगुड़ी थाने में 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. सिलीगुड़ी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

देखा जाए तो इस साल हत्याकांड की कई बड़ी घटनाएं घटी है. ताजा मामला पुष्पा छेत्री हत्याकांड है. कुछ दिन पहले सालूगाड़ा हत्याकांड हुआ था. वहां से सेना के जवान का शव बरामद हुआ था. एनजेपी इलाके में ₹500 के विवाद में एक वृद्धि व्यक्ति की पीट पीट पर हत्या कर दी गई थी. कुछ आगे एक नर्स का शव शौचालय के फंदे से लटका मिला था. जहां तक चोरी और छिनताई की बात है, तो इस तरह की वारदात तो रोज ही हो रही है. इस साल टोटो चोरी, बाइक चोरी, स्कूटर चोरी की घटनाएं सर्वाधिक चर्चित रही.

दिसंबर महीने में ही सिलीगुड़ी के एक नामी रिजॉर्ट मेफेयर में 70 लाख रुपए मूल्य के गहनों की चोरी हुई थी. इस साल की यह सबसे बड़ी चोरी की घटना है. हालांकि पुलिस ने कुछ ही दिनों के अंदर इंदौर से इस घटना में चोर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से सभी गहने बरामद कर लिए हैं. सिलीगुड़ी पुलिस ने इस साल दर्जनों भूमाफियाओं को भी गिरफ्तार किया. इन माफियाओं में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भी गिरफ्तार हुए.

इस साल साइबर ठगी की घटनाएं भी सुर्खियों में रही. न जाने कितने युवा सिलीगुड़ी में साइबर ठगी के शिकार हुए. कई मामलों में पुलिस को साइबर ठगों तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली है. हाल में एक मामले में पुलिस ने साइबर ठगो से वसूली की है. सिलीगुड़ी पुलिस के साइबर थाने में इस साल 100 से अधिक साइबर ठगी के मामले दर्ज कराए गए. इनमें से कुछ मामलों को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है. उम्मीद की जानी चाहिए कि नए साल में सब कुछ अच्छा होगा. आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी और एक नए सिलीगुड़ी का निर्माण होगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *