July 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में सनसनीखेज खुलासा!

सिलीगुड़ी ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. पुलिस ने इस कांड में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का एक आरोपी सुमित ने सिलीगुड़ी में डकैती को अंजाम देने के बाद अपने हिस्से के लूटे गए गहनों को अपनी मां कमलेश देवी को सौंप दिया था. कमलेश देवी ने इन गहनों को श्याम सिंह को बेच दिया.

श्याम सिंह अलीगढ़ में एक सर्राफा व्यापारी है. वह लोगों से चोरी के गहने खरीदता था और उन्हें भट्टी में गला कर चोरी के सबूत को मिटा दिया करता था. श्याम सिंह का पेशा ही ऐसा था. वह चोरी के गहने सस्ते दाम पर लेता था. उन्हें गलाता और नए गहनों के रूप में बेच दिया करता था. इस कांड में भी उसने ऐसा ही किया था. जब कमलेश देवी ने उसे चोरी के गहने दिए तो उसने उन गहनों को भट्टी में गला दिया और नए गहने बनाए. इस तरह से उसने चोरी के सबूत और गहनों को हमेशा के लिए गायब कर दिया.

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अलीगढ़ से जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें ये ही तीनों लोग शामिल थे. मां बेटा और श्याम सिंह नामक सर्राफा व्यापारी. पुलिस उन्हें अलीगढ़ से गिरफ्तार करके वापस सिलीगुड़ी ला रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी पुलिस की टीम आरोपियों को अलीगढ़ अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद एक ट्रैवलर वैन में सवार हुई. इसी वैन में आरोपियों को भी रखा गया था.

जैसे ही सिलीगुड़ी पुलिस की टीम अलीगढ़ से बाहर आई, तभी टीम के लोगों को महसूस हुआ कि कोई उनकी गाड़ी का पीछा कर रहा है. चालक ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. वैन की स्पीड बढ़ने से वैन का एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया. उस समय तक पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया कि उनकी गाड़ी का पीछा किया जा रहा है.

लेकिन बाद में जब उनकी गाड़ी काफी आगे निकल गई, तब उन्हें कुछ-कुछ एहसास होने लगा. हालांकि आरंभ में उसने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. क्योंकि ऐसा उन्हें आभास हुआ था. लेकिन जब उनकी गाड़ी ने बिहार सीमा में प्रवेश कर लिया, तो उन्हें यकीन होने लगा कि उनकी वैन का कुछ लोग पीछा कर रहे हैं. वे कौन लोग हो सकते हैं, पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है.

तब तक सिलीगुड़ी पुलिस की वैन पटना के पास बख्तियारपुर पहुंच चुकी थी. गाड़ी का एक पहिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और इस स्थिति में गाड़ी को और भगा पाना मुश्किल था. पुलिस के चालक ने इसकी जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को दी. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारियों ने तुरंत ही बख्तियारपुर थाना से बात की और उनकी मदद लेने का फैसला किया.

बख्तियारपुर थाना ने सिलीगुड़ी पुलिस की मदद भी की. आरोपियों को ले जा रही पुलिस टीम के लिए बख्तियारपुर थाना से आनन फानन में दो स्कॉर्पियो की व्यवस्था की गई. ताकि पुलिस टीम को सिलीगुड़ी पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो सके. टीम स्कॉर्पियो में आरोपियों को लेकर सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गई. आज इन सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *