सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड अंतर्गत गोष्टो पाल मूर्ति ट्रैफिक पॉइंट पर एक युवक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच हुई कथित झड़प ने आज माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने एक पैदल यात्री का मोबाइल फोन हाथ से छीनकर सड़क पर फेंक दिया, जिससे फोन क्षतिग्रस्त हो गया।
युवक के अनुसार, वह ट्रैफिक पॉइंट पार कर रहा था और उस समय सिग्नल ग्रीन था। इसके बावजूद कांस्टेबल ने उसे रोककर रेड लाइट पार करने का आरोप लगाया और उस पर चार्ज लगाने की बात कही। युवक ने बताया कि जब उसने घटना को रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल निकाला तो कांस्टेबल ने कथित तौर पर उसका फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया।
घटना की खबर फैलते ही गोष्टो पाल ट्रैफिक गार्ड के सामने हल्का तनाव उत्पन्न हो गया। मौके पर तुरंत वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिसकर्मी और पानीटंकी फाड़ी की पुलिस टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
बाद में युवक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उसके फोन को ठीक कराने की व्यवस्था कर दी है। हालांकि, वह यह विचार कर रहा है कि जिस कांस्टेबल ने उसके साथ यह व्यवहार किया, उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराए या नहीं। युवक ने बताया कि वह इस पर विचार कर रहा है और जल्द निर्णय लेगा।

