September 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ सीजन 3 में सिक्किम की मनीला प्रधान की एंट्री !

फिल्मों की चमक दमक की दुनिया हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है | फिल्मों में अभिनय करने के सपने को लेकर रोज कई लोग माया नगरी की ओर अपना रुख करते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग अपने सपने को हकीकत का रूप दे पाते हैं | इन दिनों पड़ोसी राज्य यानी सिक्किम के युवा अपने अभिनय और अपने हुनर से लोगों के चहेते बन रहे है और अपनी एक पहचान बना रहे हैं | वैसे तो सिक्किम एक छोटा सा राज्य है लेकिन हुनर की बात करें तो सिक्किम के लोगों में यह कूट-कूट कर भरी है | सिक्किम की एकशा केरुंग जो एक पुलिसकर्मी के साथ बॉक्सर, बाइकर और एक सुपर मॉडल है | जिन्होंने विदेशी कंपनियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और उनके विज्ञापन में नजर आई | सारेगामापा लिटिल चेम्स में विजेता बनी जैक्सन डोना लामा को हम कैसे भूल सकते हैं, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से देश भर के लोगों के दिल में अपनी एक जगह बनाई है | अब सिक्किम की ही मनीला प्रधान जो मॉडल से अभिनेत्री बनी है, वह इन दिनों अपने अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है | बता दे गंगटोक, सिक्किम की सुपरमॉडल से अभिनेत्री बनी मनीला प्रधान के ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ के नवीनतम सीजन में ‘एंजी गुरुंग’ के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है। मनीला ने ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ सीजन 2 के साथ अभिनय की शुरुआत की। मनीला ने बताया कि , “वेसिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 2 का हिस्सा थी। शायद निर्देशक नागेश कुकुनूर को सीजन 2 में उनका काम पसंद आया, इसलिए उन्होंने सीजन 3 के लिए उन्हें संपर्क किया। छब्बीस वर्षीय मनीला का जन्म दक्षिण सिक्किम के नामची में हुआ था। वह एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर के पहले संस्करण की विजेता हैं। देखा जाए तो सिक्किम एक छोटा राज्य है, जो प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है | वर्तमान में सिक्किम जैसे खूबसूरत स्थल से निकल कर युवा पीढ़ी अपने साथ अपने राज्य का नाम भी रोशन कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *