सिलीगुड़ी: जानकारी अनुसार 2018 में ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान नबालिका की मुलाकात बाबूपाड़ा निवासी अभिजीत बर्मन से हुई | फोन कॉल के माध्यम से दोनों की कहानी अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ने लगी | उसी दौरान वीडियो कॉल में भी बातें होने लगी आरोप हैं की उसी दौरान अभिजीत बर्मन ने कुछ अंतरंग पलों का स्क्रीनशॉट ले लिया। युवक उस तस्वीर को नबालिका को दिखाकर कई साल से उसके साथ संबंध बना रहा था और अब उसी तस्वीरों को दिखाकर युवक युवती को शादी करने की धमकी देने लगा हैं | धमकी से परेशान हो कर युवती ने कल सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस महिला थाने में शिकायत की | शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
घटना
सिलीगुड़ी: अंतरंग तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- February 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 41 Views
- 2 months ago
