सिलीगुड़ी: एप्पल कंपनी मोबाइल इस्तेमाल करने वालों को शायद इस खबर से बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि शहर में एप्पल कंपनी के नाम पर फर्जी रिपेयरिंग शोरूम चल रहे हैं | फर्जी एप्पल कंपनी के रिपेयरिंग शोरूम के माध्यम से ग्राहकों से ठगी की जा रही थी | इस मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय अक्षय मोड़े नामक युवक को गिरफ्तार किया | जानकारी मिली है कि, एप्पल कंपनी के नाम से तीन फर्जी रिपेयरिंग शोरूम शहर में चल रहे हैं और इस शोरूम के जरिए ग्राहकों को जमकर लुटा जा रहा है | मालूम हो कि, विकास नामक व्यक्ति ने काफी समय पहले एप्पल कंपनी का एक समान रिपेयरिंग करने के लिए दिया था, लेकिन जब भी वो अपने सामान को लेने जाते रिपेयरिंग शोरूम की ओर से विकास के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था, कल भी विकास अपने सामान को लेने रिपेयरिंग शोरूम पहुंचे थे, लेकिन वहां अक्षय मोड़े ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की और देखते ही देखते मामला काफी गर्मा गया | विकास अग्रवाल ने आरोपी के खिलाफ सिलीगुड़ी पानी टंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज की | पुलिस ने मामले की छानबीन में करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जब अक्षय मोड़े से शोरूम के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, इसके अलावा शहर में एप्पल कंपनी के नाम पर तीन फर्जी रिपेयरिंग शोरूम के बारे में पुलिस को जानकारी मिली | बता दे कि, कुछ दिनों पहले भी एनफ़ोर्समेंट ब्रांच ने सिलीगुड़ी के बिधान मार्केट संलग्न कई मोबाई दुकानों में छापेमारी कर एप्पल कंपनी के नकली सामग्रियों को बरामद किया था, पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है | सोमवार सिलीगुड़ी कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया और इस खबर के सामने आने से सिलीगुड़ी शहर में हड़कंप मचा हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)