सिलीगुड़ी: कल रात से तापमान में गिरावट के साथ ठंड ने सितम ढाना शुरू कर दिया था | एक ओर तो आज जहां अंग्रेजी नव वर्ष का पहला दिन है, वहीं सुबह से ही मौसम काफी सर्द बना हुआ है | सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी व आस पास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण लोगों को अदृश्यता की समस्या हो रही थी | सिलीगुड़ी का मौसम भी काफी ठंडा और कोहरे में लिपटा हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे समय बिता गया वैसे-वैसे मौसम साफ हो गया, लगभग सुबह 11:00 सूर्य देव ने दर्शन दिए, लेकिन धूप आँख मिचौली का खेल रहा है, ठंडी ठंडी तेज हवा की लहरों के कारण लोग ठिठुर रहे है | आज साल का पहला दिन है और ठंड होने के कारण लोगों में उत्साह बना हुआ है, लोग इस मौसम का लाभ उठाकर अपने परिजनों के साथ सैर सपाटे में जा रहे हैं और पिकनिक मनाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों की ओर अपना रुख कर रहे हैं | वही मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका का जताई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)