सिलीगुड़ी: मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के उदेश्य से एक करोड़ 13 लाख 77 हजार 660 रुपये की लागत से शुक्रवार नगर निगम के प्रधान कार्यालय के समीप चार नए वाहनों का उद्घाटन किया। मालूम हो कि इन वाहनों में एक डॉग कैचर वैन, एक मोबाइल वैन और दो सक्शन मशीन कम जेटिंग मशीन शामिल हैं | मेयर ने कहा कि इनके माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों में काम को गति दी जा सकती है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि सक्शन मशीनों के माध्यम से ऊंचे नालों को साफ रखने में मदद मिलेगी। मालूम हो की यह वाहन शहर के सभी वार्डों में चलेंगे।
लाइफस्टाइल
सुन्दर और स्वच्छ बनेगा सिलीगुड़ी शहर !
- by Gayatri Yadav
- March 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 836 Views
- 2 years ago
