सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम की ओर कदम बढ़ाते हुए ज्ञापन सौंपने पहुंचे । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नगर निगम में प्रवेश करने से रोका, जिससे पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़पें हो गई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने सिलीगुड़ी नगर निगम पर विभिन्न आरोप लगाए | प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प के कारण माहौल काफी गर्मा गया, बाद में पुलिस की सख्ती के बाद मामला शांत हुआ और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए, डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि, ज्ञापन सौंपने की एक प्रक्रिया होती है, जिसके मद्देनजर ज्ञापन सौंपना पड़ता हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस तरह का माहौल बनाया वह असभ्य है | कांग्रेस एक सौ साल पुरानी पार्टी है, जिसकी एक अपनी मर्यादा है, लेकिन इस पार्टी से जुड़े कुछ लोग असभ्यता का परिचय दे रहे हैं |
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, आए दिन धारावाहिक रूप से सीपीएम और कांग्रेसी इस तरह की हरकत करते रहते हैं, जो की आम बात हो गई है | यह कोई आंदोलन नहीं है, आंदोलन करने के लिए जो नियम नीति है पहले उसे अपनाना चाहिए |
उत्तर बंगाल
राजनीति
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी: कांग्रेस कार्यकर्त्ता और पुलिस के बीच हुई झड़प !
- by Gayatri Yadav
- August 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 722 Views
- 1 year ago