February 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी:फेसबुकिया प्यार ने घर का, ना घाट का छोड़ा!

सिलीगुड़ी में फेसबुकिया प्यार की शिकार एक नाबालिग लड़की दुष्कर्म की शिकार हुई है. दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका इंस्टाग्राम का दोस्त ही था. वह अरुणाचल प्रदेश में रहता है. और माशूका से मिलने के लिए सिलीगुड़ी आया था. दूसरी तरफ फेसबुकिया आशिक के सिलीगुड़ी आने की खबर पाकर नाबालिग चुपचाप उससे मिलने पहुंच गई, जहां आशिक ने धोखे में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

आज फेसबुक और इंस्टाग्राम का जमाना है. हर हाथ में मोबाइल है. ऐसे में लड़का लड़की फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़े रहते हैं और एक दूसरे को दोस्त बनाकर चैटिंग करते रहते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपना दोस्त बनाते समय काफी सावधानी बरतें. अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है, जैसे सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना के अंतर्गत रहने वाली एक लड़की के साथ हुआ है. किन्हीं तकनीकी कारणों से पीड़िता का नाम नहीं बताया जा रहा है.

यह लड़की सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती थी. उसके इंस्टाग्राम पेज पर अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले एमडी साहिल हुसैन ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, जिसे लड़की ने स्वीकार कर लिया. उसके बाद से दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे दोनों को नजदीक लाती चली गई. जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया.

पिछले लगभग 1 साल से दोनों लड़का लड़की सोशल मीडिया पर सक्रिय थे और एक दूसरे को चैट कर रहे थे. जब लड़के की दीवानगी बढ़ती गई, तब उसने लड़की से रुबरू मिलने का फैसला कर लिया. इसी बीच एमडी साहिल हुसैन लड़की से मिलने के लिए सिलीगुड़ी आ गया. वह एनजेपी स्टेशन पहुंचा और वहीं से अपनी प्रेमिका को फोन करके मिलने के लिए बुला लिया.

जैसे ही लड़की को पता चला कि उसका प्रेमी एनजेपी स्टेशन पहुंचा है, तब वह उससे मिलने के लिए बेकरार हो उठी. उसने घर में किसी को नहीं बताया और चुपचाप एनजेपी स्टेशन पहुंच गई. यहां दोनों पहली बार एक दूसरे से मिले. इसके बाद आपस में बात करते हुए दोनों माटीगाड़ा की ओर एक चाय बागान में घूमने चले गए. यहां प्रेमिका से बात करते हुए प्रेमी का मन व्याकुल होने लगा. एक सुनसान जगह देखकर प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला.

उस समय आसपास में कुछ मजदूर और श्रमिक काम कर रहे थे. उन्होंने इस घटना को देखा तो बात आसपास में फैला दी. इसके बाद किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. लड़की से पूछताछ के बाद स्थानीय लोगों ने लड़की की मां को भी बुला लिया. बाद में पीड़िता की मां अपने पड़ोसियों के साथ माटीगाड़ा थाना पहुंची और बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी और शिकायत माटीगाड़ा थाने में दर्ज कराई. माटीगाड़ा पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए फेसबुकिया आशिक एमडी साहिल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.

आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपी एमडी साहिल हुसैन को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस एमडी साहिल हुसैन से पूछताछ कर रही है. जानकारी मिली है कि पुलिस नाबालिग का मेडिकल कराएगी. उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस एमडी साहिल हुसैन के खिलाफ उपयुक्त धारा लगाएगी. वर्तमान में पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और सत्यता की भी पुष्टि कर रही है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *