सिलीगुड़ी:सिलीगुड़ी स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में अहम फैसला सुनाते हुए दो दोषियों को 20-20 वर्षों के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों की पहचान अलय राय और विशाल भान के रूप में हुई है।
यह मामला वर्ष 2023 की शुरुआत में माटीगाड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा किए।
करीब दो वर्षों तक चले इस मुकदमे के दौरान अदालत ने सभी सबूतों और गवाहों के बयान पर गंभीरता से विचार किया। सोमवार को कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था, जिसके बाद मंगलवार को सजा पर फैसला सुनाया गया।
कोर्ट के इस फैसले को न्याय की दिशा में एक कड़ा और अहम कदम माना जा रहा है। इस निर्णय से समाज में अपराध के प्रति सख्त संदेश जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

