सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के बिधान मार्केट में हर वर्ष बड़े भव्य रूप से गणेश पूजा का आयोजन किया जाता है | मालूम हो कि, सिलीगुड़ी गणेश पूजा वेलफेयर सोसायटी ने विधि विधान से खुटी पूजन संपन्न किया और गणेश पूजा की तैयारी शुरू कर दी | इस दौरान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य ने बताया कि,खुटी पूजा के साथ गणेश पूजा की तैयारियां शुरू हो गई और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूम-धाम से गणेश पूजा का आयोजन किया जाएगा । साथ ही बताया कि, इस वर्ष मंडप में बांस कला का प्रदर्शन किया जाएगा। यह गणेश पूजा शहर की बड़े बजट वाली पूजाओं में से एक है। इस वर्ष भी पूजा समिति पूजा के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी गणेश पूजा वेलफेयर सोसाइटी ने किया खुटी पूजन का आयोजन !
- by Gayatri Yadav
- August 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 664 Views
- 1 year ago