December 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी:समतल से लेकर पहाड़ तक भारी से भारी बारिश!

सिलीगुड़ी, उत्तर बंगाल और पहाड़ में जारी बारिश अभी और कहर मचाएगी. कम से कम 3 तारीख तक सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के पांच जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. सबसे दुखद स्थिति यह है कि बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कालिमपोंग और कूचबिहार में भारी से अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

लगातार बारिश के कारण पहाड़ से लेकर समतल तक जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तीस्ता, महानंदा और Dooars की छोटी-छोटी नदियां खतरनाक स्वरूप ले चुकी हैं. अगले तीन दिनों में इन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को भी पार कर जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. सिलीगुड़ी में निचले इलाकों में जल भराव पहले से ही है. लोग परेशान हैं. अब उनकी परेशानी और बढ़ने वाली है. लगातार बारिश के चलते तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में अपना घर बार छोड़ने के लिए बेबस हैं. माल मवेशियों को तो सबसे ज्यादा दिक्कत है. उनके लिए चारे का प्रबंध करना काफी कठिन है. पशुओं को बचाने के लिए अनेक लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. कृषि फसलों को व्यापक क्षति पहुंची है.

खेतों में लगी सब्जियां नष्ट हो गई है. देशभर में जारी बारिश के चलते बाहर से सब्जियों की गाड़ियां समय पर सिलीगुड़ी नहीं पहुंच रही है. बाजार में या तो सब्जियां है नहीं. अगर हैं भी तो उनकी कीमत आसमान छू रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ और उत्तर बंगाल के अलावा भारत के कई राज्यों में भारी वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, दक्षिण गुजरात, दक्षिण तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, उत्तर तमिलनाडु ,असम, मेघालय और सिक्किम में भी गरज के साथ भारी बारिश, बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. उत्तर प्रदेश ,छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे मध्य भारत में भारी बारिश होगी जबकि अरुणाचल प्रदेश और असम में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *