August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Action bjp siliguri siliguri mahakama parishad SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION TMC

सिलीगुड़ी महकमा परिषद् के सभाधिपति पर नियम उल्लंघन का आरोप, विपक्ष ने जताई नाराज़गी !

Siliguri Mahakuma Parishad Chairman accused of violating rules, opposition expressed displeasure

सिलीगुड़ी, 2 अगस्त — सिलीगुड़ी महकमा परिषद् के सभाधिपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिषद् में विपक्ष के नेता अजय उरांव ने कहा कि उन्होंने तय समय से पहले ही एक महत्वपूर्ण बैठक समाप्त कर दी, जिससे विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका ही नहीं मिला। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह आरोप लगाए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता नंटू मंडल, मोनिषा सरकार, शैलेन राय और दार्जिलिंग ज़िला भाजपा के महासचिव नंटू पाल भी उपस्थित थे।

अजय उरांव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के लेखा-जोखा से संबंधित बैठक का समय शाम 4 बजे निर्धारित था, लेकिन उससे पहले ही विपक्ष की अनुपस्थिति में बैठक संपन्न कर दी गई। उन्होंने इसे पारदर्शिता के खिलाफ बताया और कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन है।

विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि महकमा परिषद् में कई अनियमितताएँ और अव्यवस्थाएँ चल रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इन मुद्दों को लेकर उनकी पार्टी संगठनात्मक रूप से आंदोलन छेड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *