सिलीगुड़ी: पर्वतों से घिरा सिलीगुड़ी शहर जो खुद में काफी महत्वपूर्ण है, वैसे तो सिलीगुड़ी में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन जब बात सिलीगुड़ी में ट्रैफिक जाम की आती है, तो शहर वासी घरों से निकालना भूल जाते हैं और शहर में बढ़ते जाम को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन पूरी तरह एड़ी चोटी का जोर लगा रही है | बता दे कि, अब सिलिगुड़ी पुलिस ने स्टीकर के जरिए शहर में बढ़ते बेलगाम टोटो को नियंत्रण में करने की कोशिश की है | आज सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर, ट्रैफिक डीसीपी विश्व चंद ठाकुर, ट्रैफिक एडीसीपी अभिषेक मजूमदार और अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में बिना नंबर के टोटो और ट्रैफिक जाम को नियंत्रण में लाने के लिए एक पहल की | इस पहल में विशेष कर यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है | इस दौरान सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, टोटो को 4 जोन में बांटा जाएगा और चार अलग-अलग रंग के स्टीकर बनाएं गए हैं | वही हिलकार्ट रोड, बिधान रोड जैसी सड़कों के लिए अलग जोन बनाए गए है और पॉकेट रूट के लिए अलग जोन बनाए गए हैं | इसके अलावा पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने यह भी कहा कि, टोटो के लिए शहर में ट्रैफिक समस्या तो बन ही रही है,साथ ही यात्रियों की सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा बन गया है | बीते दिनों में ही टोटो से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई थी और अब यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर टोटो में क्यूआर कोड लगाया जा रहा है, ताकि यात्री टोटो पर सुरक्षित यात्रा कर सकें |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)