April 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

सिलीगुड़ी के मोबाइल उपभोक्ता सावधान हो जाएं! यह स्कैम आपका बैंक अकाउंट साफ कर सकता है!

सिलीगुड़ी के लोगों के लिए खबर समय की ओर से एक विशेष जानकारी दी जा रही है और आपको सावधान किया जा रहा है. यह इसलिए भी जरूरी है कि साइबर फ्रॉड द्वारा आपको लूटने के लिए नई-नई बिसात बिछाई जा रही है. इस बात की पूरी संभावना है कि आप उनके जाल में फंस सकते हैं. चाहे आप कितना भी ज्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति क्यों ना हो, साइबर अपराधियों ने जो नया हथकंडा अपनाया है, वह काफी खतरनाक है. इतना खतरनाक कि आप सोच भी नहीं सकते कि इस तरीके से भी आप लूटे जा सकते हैं.

अभी तक तो आपने फर्जी कॉल, ईमेल ,मैसेज, लिंक फारवर्ड आदि के जरिए उनके जाल में फंसते रहे हैं. आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता रहा है. लेकिन अब यह सब पुरानी बात हो चुकी है. साइबर अपराधियों के परंपरागत तरीके से आपकी मेहनत और खून पसीने की कमाई उनके अकाउंट में चली जाती थी. परंतु अब उनके द्वारा आपके मोबाइल के व्हाट्सएप पर भेजा गया एक साधारण फोटो भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर सकता है. यह बात इसलिए कहीं जा रही है कि साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को लूटने का एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश में भी आया है.

मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से एक फोटो भेजा गया. जैसे ही मोबाइल उपभोक्ता ने उक्त फोटो पर क्लिक किया, इसके साथ ही उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही पल में उसका बैंक अकाउंट निल हो गया. उसके खाते से ₹2 लाख एक हजार रुपए निकाल लिए गए. यह अपनी तरह का पहला साइबर फ्रॉड का मामला है, जिसे व्हाट्सएप इमेज स्कैम नाम दिया गया है. यह बेहद खतरनाक है. व्हाट्सएप इमेज स्कैम से सावधान रहना जरूरी है. क्योंकि आज नहीं तो कल आपके साथ भी इस तरह की घटना घट सकती है. आप खुद भी सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान करें, ताकि उनका धन बैंकों में सुरक्षित रहे.

सवाल यह है कि आप ऐसे स्कैम से कैसे बचे रह सकते हैं? इसके लिए विशेषज्ञों ने कुछ तरीके बताए हैं, जिन्हें आपके लिए जानना जरूरी है. इस स्कैम से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप व्हाट्सएप पर ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को बंद कर दें. विशेषज्ञों ने बताया है कि साइबर अपराधी किसी अनजान नंबर से आपके मोबाइल पर एक फोटो भेजते हैं,जो काफी आकर्षक होता है. इस फोटो या तस्वीर में खतरनाक मैलीशियस लिंक छिपा होता है. जैसे ही आप फोटो पर क्लिक करते हैं, आपके मोबाइल फोन में एक वायरस या हैकिंग एप इंस्टॉल हो जाता है. इस प्रक्रिया को ट्रोजन हॉर्स अटैक अथवा रिमोट एक्सेस ट्रोजन स्कैम कहा जाता है.

हैकर्स इमेज के अंदर छिपे कोड और लिंक का इस्तेमाल करने लगे हैं. इस तरह की इमेज डाउनलोड करने पर आपका मोबाइल हैक हो जाता है. इसलिए विशेषज्ञों की सलाह है कि बिना जांच परखे किसी भी संदिग्ध इमेज अथवा लिंक पर क्लिक न करें. सर्वप्रथम यह बात अच्छी तरह समझ लें कि अनजान नंबर से भेजा गया लिंक कभी भी क्लिक न करें. विशेषज्ञों ने बताया है कि ऐसे स्कैम से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप सतर्क रहें. अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके व्हाट्सएप पर तस्वीर, डॉक्यूमेंट या लिंक भेजता है तो सतर्क हो जाए. कई बार ऐसा लगता है कि यह सब कुछ सामान्य है. परंतु इनमें वायरस छिपा हो सकता है, जो आपके फोन में घुसकर आपकी पर्सनल जानकारी को हैक कर सकता है.

स्कैम से बचने के लिए आप निम्न उपाय जरूर करें. व्हाट्सएप की सेटिंग्स में ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को बंद कर दें. अगर कोई संदिग्ध इमेज मिले तो उसे तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए. इसके साथ ही व्हाट्सएप और फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए. कभी भी किसी अनजान लिंक अथवा qr कोड को स्कैन नहीं करना चाहिए. अपने यूपीआई और बैंक अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल जरूर करें.

कैसे जाने कि आपका फोन या मोबाइल हैक हो गया है? इन तरीकों से आप खुद ही समझ सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हो गया है. जैसे ही आपको लगे कि आपकी फोन की बैटरी अचानक तेजी से खत्म होने लगे अथवा आपका फोन बहुत ज्यादा स्लो हो जाए या हैंग होने लगे, बिना आपकी चेष्टा के ही कोई नया ऐप इंस्टॉल हो जाता है या व्हाट्सएप या बैंकिंग ऐप में कोई विचित्र गतिविधि दिखे, आपका मोबाइल डेटा या वाई-फाई अपने आप ही खुला और बंद हो जाए या आपको कुछ विचित्र अनुभूति होती हो तो समझ ले कि आपका फोन हैक हो गया है. आप साइबर अपराधियों के जाल में फंस चुके हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *