सिलीगुड़ी: आज सिलीगुड़ी के कुछ इलाकों में बारिश के साथ सुबह की शुरुआत हुई और बारिश होने से लोगों ने काफी राहत भी महसूस की, लेकिन बारिश ज्यादा देर तक नहीं रही, दूसरी ओर शहर के कुछ इलाकों में बारिश का नामोनिशान नहीं था | देखा जाए तो कुछ दिनों पहले पड़ोसी राज्य सिक्किम में भयावह बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं घटित हुई थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां हुई और कई पर्यटक इस भूस्खलन में फंस गए थे, लेकिन प्रशासन द्वारा बचाव कार्य तत्परता से किया गया और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है | इन दोनों सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग वह पहाड़ी क्षेत्र में मौसम के मिजाज काफी बदले हुए हैं, जहां दिन में तेज धूप खिली रहती है, तो शाम होते-होते हवाएं चलने लगती है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश के कारण वातावरण और गर्म हो जाता है | वहीं मौसम विभाग ने भी मिली जुली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पूरे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई | साथ ही उत्तर बंगाल को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग व सिलीगुड़ी की कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट होगी, इसके अलावा वज्रपात को लेकर भी लोगों को सतर्क किया है | राजधानी कोलकाता और दक्षिण बंगाल में 27 तारीख के बाद मौसम में बदलाव देखा जाएगा | दक्षिण बंगाल के कई क्षेत्रों में कुछ डिग्री तापमान में कमी आएगी, साथ ही हल्की बारिश होगी और इसके अलावा बारिश में बढ़ोतरी की भी संभावना जाहिर की है | देखा जाए तो आज सिलीगुड़ी का मौसम मिला झूल बना हुआ था, गर्मी के साथ हल्की हवाई चल रही थी, जिससे लोगों को राहत मिली, मौसम विभाग ने 28 तारीख के बाद सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के साथ तापमान में गिरावट की भी आशंका जाहिर की है जिससे इस गर्मी में लोगों को कुछ सुकून मिल सकता है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)