December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलिगुड़ी पुलिस शहर वासियों की सुरक्षा के लिए है तैनात !आज 22 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित |

सिलीगुड़ी: देश की सुरक्षा के लिए जिस तरह से सरहदों पर भारतीय सेना के जवान तैनात रहते हैं, ठीक उसी तरह देश के अंदर देश वासियों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस तैनात है | शहर वासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मी दिन,रात अपने निजी जीवन को अनदेखा कर शहर की सुरक्षा पर तैनात रहते है | जब भी शहर में कहीं भी कोई आपराधिक घटना या कोई किसी को प्रताड़ित करता है, तब-तब लोगों को पुलिस याद आती है, क्योंकि उनको पता होता है कि, एक पुलिस ही है, जो उन्हें अत्याचार से मुक्ति दिला सकते हैं और इस बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने शहर वासियों का दिल जीत लिया है | बता दे कि, माटीगाड़ा नाबालिग हत्याकांड ने जिस तरह से सुर्खिया बटोरी थी, उस चर्चित मामले में पुलिस के योगदान के कारण इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद अब्बास को मृत्यु दंड की सजा मिल चुकी है | इस मामले में पुलिस की महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा पूरे राज्य में हो रही, क्योंकि इस मामले में लगभग एक वर्ष लगे और एक वर्ष के अंदर ही पुलिस ने जिस तरह से छानबीन कर अपराधी को सजा दिलवाया वो काबिले तारीफ है | इन कर्मठ पुलिसकर्मियों को आज सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया | हम उन 22 पुलिसकर्मियों के नाम हैं : श्री राजेन छेत्री,श्री समीर देवशा,श्री मिंगमा लेप्चा,श्री सजल रॉय,एसआई परेश बर्मन,एसआई बिपुल तालुकदार,एसआई गौतम मलिक,एस1 सुमित सरकार,एसआई सुजीत कुमार बोस,एसआई रास बिहारी साहा,एसआई बिनोद झा,एसआई सूरज छेत्री,एसआई सुरेंद्र सिंह नेगी,एसआई पेम्बा लामा,एसआई स्वपन घोष,एसआई बिस्वजीत घोष,एएसआई धीरेंद्र नाथ मंडल,एएसआई प्रलॉय भट्टाचार्य,एएसआई सुसांत डे,सी/219 सनातन चित्रकार,सी/126 शत्रुघ्न सेन, सी/166 गोपाल साहा ,सभी पुलिस कर्मियों को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएँ |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *