August 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri newsupdate rain SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION weather

लगातार झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी-पानी !

Siliguri submerged due to continuous rain!

मंगलवार रात सिलीगुड़ी शहर में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को पूरी तरह पानी-पानी कर दिया। रात साढ़े नौ बजे से लेकर बारह बजे तक लगातार हुई तेज़ बारिश से कई वार्ड में जलमग्न हो गए।।कई इलाकों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया, जिससे लोग भारी परेशानी में आ गए।दुकानों और बाज़ारों में भी पानी भर जाने से कारोबार ठप पड़ गया।सड़कों पर पानी जमने से गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कतें आईं और चालक परेशान हो गए।
केवल दो घंटे की इस बरसात ने सिलीगुड़ी के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया और लोग रातभर परेशान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *