November 14, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

सिलीगुड़ी: ‘वार्ड उत्सव के रंग में भंग’ विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने की शिकायत !

सिलीगुड़ी: इन दिनों सिलीगुड़ी नगर निगम के हर वार्ड में वार्ड उत्सव को लेकर धूम मची हुई है | लोग बढ़-चढ़कर वार्ड उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं | एक ओर महिलाएं सज-धज कर वार्ड उत्सव में शामिल हो रही हैं तो वही दूसरी ओर बुजुर्ग हो या युवा वह भी अपनी ओर से पूरी तैयारी के साथ इस वार्ड उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं | वार्ड उत्सव के मद्देनजर रंगारंग शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है और इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं | लेकिन इस वार्ड उत्सव में रंग में भंग डालते हुए 40 नंबर वार्ड के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शिकायत की है मैदान में चल रहे वार्ड उत्सव के कारण जोर से माइक बजाए जा रहे हैं जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है | छात्र पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं | इस के अलावा प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया मैदान पर वार्ड उत्सव के आयोजन की अनुमति के लिए विद्यालय में एक पत्र दिया गया था, लेकिन इस तरह की अनुमति विद्यालय से नहीं दी जा सकती, इस लिए विद्यालय की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई | वही दूसरी ओर वार्ड के पार्षद राजेश प्रसाद शाह ने बताया कि वार्ड उत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है, यहां कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है। नतीजतन, लाउड माइक नहीं बज रहा है। इसके अलावा पार्षद ने यह भी कहा की अगर उन्हें कोई दिक्कत होती है तो माइक बंद कर दिया जाएगा।
गौर फरमाने वाली बात यह है कि वार्ड उत्सव के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, उस दौरान माइक बचाए जाते हैं | इससे आस-पास के विद्यालय, कोचिंग सेंटर, कार्यालय और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वार्ड उत्सव के मद्देनजर निकलने वाली शोभायात्रा जिससे यातायात यानी ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है | वार्ड उत्सव को लेकर सिलीगुड़ी वासियों की दो प्रतिकिया सामने आ रही है एक वे लोग जो वार्ड उत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं जो बढ़-चढ़ कर इस वार्ड उत्सव में शामिल हो रहे तो है वही दूसरी ओर वे लोग जो वार्ड उत्सव को लेकर शिकायतें भी कर रहे हैं जिनको वार्ड उत्सव के दौरान परेशनियों का सामना करना पड़ रहा हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *