बिना नंबर का टोटो इन दोनों सिलीगुड़ी का सर दर्द बन गया है, क्योंकि जहां बिना नंबर के टोटो चालक आए दिन सिलीगुड़ी के मुख्य सड़कों पर घुस आते हैं और उन्हें यदि नियंत्रण करने की कोशिश की जाए तो वह पुलिसकर्मी और साधारण जनता से भिड़ जाते हैं | वे करें भी तो क्या करें, एक ओर तो जहां बेरोजगारी का आलम बढ़ा हुआ है, तो वहीं बिना नंबर के टोटो को लेकर प्रशासन सख्त है, क्योंकि टोटो के कारण ही सिलीगुड़ी की जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है |
प्रशासन ने मुख्य सड़कों पर बिना नंबर के टोटो के चलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है | बता दे कि, आज फिर एक टोटो चालकों की दादागिरी सामने आई है | यह घटना सिलीगुड़ी के हाथी मोड़ की है, जहां पर खोकन राय नामक ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे थे, तभी एक टोटो चालक उस रास्ते से गुजरा ,ट्रैफिक पुलिस ने टोटो को रोकते हुए कहा कि, आप इस रास्ते से नहीं जा सकते हैं रूट बदलकर अपने गंतव्य की ओर जाएं, इतना सुनते ही टोटो चालक आग बबूला हो गया, उसने पहले तो ट्रैफिक पुलिस खोकन राय के साथ बदतमीजी की, उसके बाद धमकी देते हुए उनके हाथों को मरोड़ दिया, इतना ही नहीं टोटो पर सवार दो महिलाएं भी टोटो से उतर कर ट्रैफिक पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगी | उन्होंने कई बार पुलिस कर्मी खोकन राय को धक्का मुक्की दी,देखते ही देखते उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया |
स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई,उन्होंने भी टोटो चालक और महिलाओं रोकने का प्रयास किया | उत्तेजित माहौल के बीच टोटो चालक और महिलाएं घटनास्थल से फरार हो गई, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, किसी भी महिला को गिरफ्तार करने के लिए महिला पुलिस का होना जरूरी है और उस समय हमारे साथ महिला पुलिसकर्मी नहीं थी और मौके का फायदा उठाकर वे सभी फरार हो गए | उन्होंने यह भी बताया कि, सुबह के समय बच्चें स्कूल जाते हैं और कामकाजी लोग अपने काम की ओर प्रस्थान करते हैं, व टोटो के कारण जाम की स्थिति बन जाती है और ट्रैफिक पुलिस इस समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहती है,टोटो को जहां-तहां रोकने से मना करती है | इस घटना के बाद उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया | स्थानीय लोगों ने भी कहा कि, शहर में टोटो चालकों की मनमानी बढ़ रही है, वे मनमानी तो करते ही हैं, साथ ही बदतमीजी से भी पेश आते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)