सिलीगुड़ी: पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से विभिन्न संगठन लगातार सामने आ रहे है वे पौधारोपण के जरिए पर्यावरण का संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं | निस्वार्थ सेवा मंच एवं नगर निगम के नेतृत्व में सोमवार को सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में लगभग 50 फलदार पेड़ लगाए गए, फलदार पौधे लगाने से उन फलों को खाकर वन्यजीवन यानी पशु पक्षी भी जीवित रह सकेंगे, इस विषय को ध्यान में रखते हुए ही फलदार पौधे लगाए गए | इस मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब ,डिप्टी में रंजन सरकार उपस्थित थे | इस दौरान मेयर ने कहा कि, सिलीगुड़ी को यदि हरा भरा बनाना है तो अकेले यह सब संभव नहीं है इसके लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठन और सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)