July 31, 2025
Sevoke Road, Siliguri
ganesh puja newsupdate siliguri siliguri town station

सिलीगुड़ी की प्रसिद्ध गणेश पूजा इस बार केदारनाथ थीम पर

Siliguri's famous Ganesh Puja this time on Kedarnath theme

सिलीगुड़ी में गणेश पूजा का नाम आते ही जो नाम सबसे पहले याद आता है सिलीगुड़ी गणेश पूजा वेलफेयर सोसाइटी। इस प्रतिष्ठित पूजा आयोजन का यह 19वां वर्ष है।शहर की पहली गणेश पूजा के रूप में पहचानी जाने वाली यह पूजा,हर साल अपने अनोखे थीम और शानदार साज-सज्जा के लिए जानी जाती है।इस वर्ष की थीम है “केदारनाथ मंदिर”पूजा का उद्घाटन होगा 26 अगस्त को।थीम निर्माण और प्रतिमा गढ़ने के लिए कोलकाता से विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं अनुभवी और नामी कलाकार।आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि पूरे कार्यक्रम का बजट लगभग 30 लाख रुपये है।इस पूजा में न सिर्फ पंडाल और मूर्ति आकर्षण का केंद्र होंगे बल्कि प्रकाश की सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दर्शकों को खास अनुभव देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *