मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद छह वर्षीय बच्चें का सफल ऑपरेशन किया | जानकारी अनुसार कालियाचक के पश्चिमी खास चांदपुर निवासी किस्मत शेख का छह वर्षीय पुत्र अब्दुल हमीद शेख गुरुवार की शाम घर में पैकेट का चिप्स खा रहा था, पैकेट में एक प्लास्टिक का खिलौना था। जिसे बच्चा मुँह में डाल कर बजाने की कोशिश कर रहा था और वह खिलौना अचानक बच्चें के गले में अटक गया। परिणामस्वरूप, जब वह गंभीर रूप से बीमार हो गया, तो उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर उसी रात मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मालदा मेडिकल कॉलेज के डॉ. गणेश चंद्र , डॉ. शुबोजीत सरकार, डॉ. एमए रहमान सहित करीब आठ लोगों की टीम के प्रयास से करीब डेढ़ घंटे तक चली सर्जरी सफल रही और बच्चा फिलहाल स्वस्थ बताया जा रहा हैं | परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को धन्यवाद किया |
लाइफस्टाइल
डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद छह वर्षीय बच्चें का सफल रहा ऑपरेशन !
- by Gayatri Yadav
- February 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 593 Views
- 2 years ago