January 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी को मिलने जा रहा है नया लुक!

चुनाव आने वाला है. उससे पहले हर पार्टी कुछ ना कुछ ऐसा करेगी, जिससे जनता को लाभ हो. जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, वहां सरकार किसी की भी बने, लेकिन लाभ जनता उठा रही है.पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने वाले कुछ महीनो में बंगाल की जनता को विकास का तोहफा दे सकती है. जहां तक सिलीगुड़ी और सिलीगुड़ी महकमा परिषद की बात है, तो इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम,एस जे डी ए और एनबीडीडी कमर कसकर तैयार है.

सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या भवन में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव बैठक कर चुके हैं. कहां-कहां विकास करना है ,किस काम को प्राथमिकता देनी है, कौन सा काम अधूरा रह गया है,कौन से नए काम को अंजाम दिया जाएगा,इत्यादि विभिन्न मुद्दों पर एक खाका तैयार कर लिया गया है. इसके लिए पर्याप्त धनराशि भी जुटायी जा रही है.

उत्तर बंगाल विकास विभाग 40 करोड रुपए दे रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्र में विकास के लिए 18.80 करोड रुपए खर्च किया जाएगा. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 21 करोड़ से ज्यादा धनराशि खर्च की जाएगी. जल्द ही आप सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 34 में एक पुल का निर्माण होते देख सकेंगे. इसके अलावा शहर के S F Road को चौड़ा होते देख सकेंगे. इस पर 7 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

वर्धमान रोड पर ओवर ब्रिज संलग्न सर्विस रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. यह 2.3 किलोमीटर लंबा होगा. जब यह बन जाएगा तो सिलीगुड़ी का एक नया कलेवर सामने होगा. मेयर गौतम देव के साथ मंत्री उदयन गुहा की कई बातें हुई है. इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 34 में पुल निर्माण प्रमुख है.इस संबंध में बात हो चुकी है. गौतम देव के प्रस्ताव को मंत्री ने स्वीकार भी कर लिया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 34 के नागरिक इस खबर से जरूर खुश होंगे.

सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा क्षेत्र में जिन कार्यों को प्राथमिकता दी जानी है, उनमें से ब्रिज का निर्माण करना, सड़क का निर्माण करना,ड्रेन तथा नाले का विकास, सोलर लाइट लगाना इत्यादि बहुत से कार्य अगले एक-दो महीने में किए जा सकते हैं.सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में एक दो स्थानों पर आने वाले समय में ब्रिज लोग देख सकेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में कुछ परियोजनाएं पहले से चल रही हैं. जबकि कुछ परियोजनाओं के टेंडर हो चुके हैं. लेकिन काम नहीं हुआ है. कई परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है.संभव है कि दिसंबर तक पूरी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और जनवरी महीने से कार्य भी शुरू हो जाएगा.

अगर सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र को मिलने वाली राशि की बात करें तो पूर्व में राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी के विकास के लिए 22 करोड रुपए दिए थे. उधर SJDA की ओर से भी अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम अपने फंड से कई परियोजनाएं करवा रही है. अब उत्तर बंगाल विकास विभाग द्वारा 40 करोड़ दिए जाने की घोषणा से समझा जा सकता है कि सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्र में विकास कार्य की गति तेज होगी और जल्द ही यह सभी को नजर आएगा.

आपको बताते चलें कि उत्तर बंगाल विकास विभाग कुछ समय पहले ही सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत पायल सिनेमा के पास स्थित मुंशी प्रेमचंद कॉलेज का कायाकल्प करवा चुका है. इस पर 5 करोड रुपए की लागत आई है. मुंशी प्रेमचंद कॉलेज में नए भवन का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *