September 1, 2025
Sevoke Road, Siliguri
smuggling arrested bangladesh bangladeshi bsf crime newsupdate sad news

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो से अधिक गांजा बरामद !

Smuggler arrested on India-Bangladesh border, more than 11 kg of marijuana recovered

रायगंज / दक्षिण दिनाजपुर, 1 सितंबर : बीएसएफ ने एक बार फिर भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। दक्षिण दिनाजपुर जिले के बटुन गांव में बीएसएफ जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया गया।

यह कार्रवाई 31 अगस्त 2025 को करीब शाम 4:20 बजे की गई। सूत्रों से मिली विशिष्ट सूचना के आधार पर, रायगंज सेक्टर के सतर्क बीएसएफ जवानों ने बटुन गांव के एक घर में छापा मारा और वहां से 11.250 किलोग्राम गांजा बरामद किया। छापेमारी के दौरान तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति और बरामद मादक पदार्थ को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतिराम पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और किन लोगों को इसकी आपूर्ति की जानी थी।

बीएसएफ ने कहा है कि वह सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और सतर्क है। सीमाओं पर लगातार निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *