January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

नकली सोना दिखा कर ठगने की फिराक में थे तस्कर !

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने 6 सोना तस्करों को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार 28 अगस्त की शाम को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सिटी सेंटर इलाके में अभियान चला कर 6 सोना तस्करों को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 9.3 किलो सोना बरामद किया गया | हालांकि जांच के बाद बरामद सोना नकली निकला, पुलिस सूत्रों के अनुसार तस्कर इन नकली सोने को दिखाकर लोगों से ठगी करने के फिराक में थे | वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कई मोबाइल फोन और दो वाहन जब्त किए गए | आरोपियों के नाम सिरिंग भूटिया उत्तरायण निवासी, संजय दास माटीगाड़ा निवासी,दर्शन सारकी हासीमारा निवासी, मुरलीधर दिल्ली निवासी, अमर चंद महेश्वरी और जेताराम कुमाबत असम निवासी बताए गए है | आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *