September 16, 2024
Sevoke Road, Siliguri
घटना

इंसान के काटने से सांप की मृत्यु !

दुनिया एक रहस्य में घटनाओं का पिटारा है, तो इस पिटारे में रहने वाले इंसान किसी अतरंगी जीव से कम नहीं, क्योंकि यह कब किस घटना को अंजाम दे, दे और क्या कर दें , यह बता पाना काफी मुश्किल है । आपने यह तो देखा होगा की सांप के काटने से इंसान की मृत्यु हो जाती है, लेकिन यह कभी देखा होगा की इंसान के काटने से सांप की मृत्यु हो सकती है । जी हां इसी तरह की घटना घटित हुई है और इस घटना के बारे में सुने के बाद लोग काफी आश्चर्य चकित हो रहे है। देखा जाए तो सांप एक विषैला प्राणी है जिसको देखने मात्र से लोगों के डर से पसीने छूट जाते हैं, यदि वह सांप काट ले तो इंसान के मृत्यु हो जाती है ,क्योंकि सांप के अंदर भयानक विष पाया जाता है ,जो पलक झपकते ही इंसान को मौत की नींद सुला सकता है , लेकिन बिहार के नवादा जिले में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसे सुनकर कुछ लोग तो इसमें विश्वास नहीं कर रहे हैं और कुछ लोग इसे चमत्कार भी कह रहे हैं।

बता दे कि, रजौली थाना क्षेत्र के जंगल में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है और यहां सैकड़ो मजदूर इस काम को पुरा करने में लगे हुए हैं । वहीं बीते मंगलवार की रात दिन भर काम करने के बाद मजदूर रात को कैंप में सोए हुए थे, उसी दौरान झारखंड निवासी संतोष लोहार भी गहरी नींद में थे, तभी नींद में ही संतोष को किसी के काटने का एहसास हुआ और उनकी आँख खुल गई उन्होंने देखा एक सांप ने उन्हें काट लिया था। संतोष ने जैसे ही सांप को दिखा उन्होंने तुरंत सांप को पकड़ लिया और उसे दो बार अपने दांत से काट लिया, और सांप छटपटाने लगा और कुछ देर बाद सांप की मृत्यु हो गई । वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने संतोष लोहार को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर सतीश चंद्र ने बताया कि, संतोष खतरे से बाहर है और वह स्वस्थ है । इस घटना के सामने आने के बाद ही क्षेत्र में काफी सनसनी फैल गई, लोग जिज्ञासा पूर्ण इस घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं और वहीं कुछ लोग इस घटना को चमत्कार भी बता रहे हैं ,क्योंकि एक विषय में सांप के काटने से एक इंसान की तो मृत्यु नहीं हुई, लेकिन इंसान ने जब सांप को काटा तो सांप की मृत्यु हो गई ।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *