सिलीगुड़ी: भारत नेपाल सीमांत क्षेत्र खोरीबाड़ी में एसएसबी के जवानों ने आग्नेयास्त्र के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया | प्राप्त जानकारी अनुसार एसएसबी 41 नंबर बटालियन के जवानों ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बुधवार की रात सीमांत क्षेत्र पानी टंकी फ्लाईओवर इलाके में छापेमारी की और एक पिकअप वैन की तलाशी ली , तलाशी के दौरान एसएसबी के जवानों ने एक आग्नेयास्त्र को बरामद किया और इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया | एसएसबी के जवानों ने आरोपियों और आग्नेयास्त्र को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया | आरोपियों में से बिकास दास, नारायण दास, श्यामल रॉय सभी जलपाईगुड़ी जिला माल बाजार क्षेत्र के निवासी है, तो वहीं चंदन रॉय धुपगुड़ी का निवासी बताया गया है | गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया | खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)