प्रयागराज में घटित हुए भगदड़ की घटना से पूरे देश में उदासी छा गई | बता दे कि, प्रयागराज संगम तट पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब 1:30 बजे भगदड़ मची, जिसमें लगभग 20 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल होने की आशंका जताई जा रही है | वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया | आज 29 जनवरी मौनी अमावस्या है, माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है | महाकुंभ के दौरान माघ मास का ही खास महत्व माना गया है, वहीं मौनी अमावस्या, महाकुंभ का सबसे बड़ा दिन है, इस दिन वहां शाही स्नान का आयोजन किया जाता है, मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर पवित्र नदियों के स्नान करने का विधान है | प्रधान मंत्री मोदी ने भी प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे को अत्यंत दुखद बताया है। संवेदनाएं प्रकट की और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी से भी बातचीत की, और लगातार राज्य सरकार से संपर्क कर पल पल की खबर ले रहे है |
वहीं इस भगदड़ को लेकर राजनीती तेज हो गई है, कांग्रेस और सपा की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है |
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वीआईपी कल्चर और इंतजाम सही नहीं होने के कारण यह भगदड़ मची है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा महाकुंभ को सेना के हवाले कर देना चाहिए | इस भगदड़ में जिसने भी अपने परिजनों को खोया उनका रो रो कर बुरा हाल है, दिल दहलाने वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है, जो देखने में अत्यंत भयावह प्रतीत हो रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)