माटीगाड़ा इलाके से 17 मई को एक अपार्टमेंट से एक लैपटॉप चोरी हो गया था, लैपटॉप के मालिक मेघला कर ने 18 मई को माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी | शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। उसके बाद शुक्रवार 19 मई को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने चोरी हुए लैपटॉप को बरामद किया और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया | कल आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा |
जुर्म
चोरी का लैपटॉप बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- May 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 534 Views
- 2 years ago
