December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

चोरी का स्कूटी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने चोरी की स्कूटी को ढूंढ निकाला और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमन चक्रवर्ती बताया गया है और वह न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत गोपाल मोड़ का निवासी है | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को महावीर स्थान फ्लाईओवर इलाके से भगवान प्रसाद नामक व्यक्ति की स्कूटी पार्किंग क्षेत्र से ही गायब हो गई थी | भगवान प्रसाद ने पहले तो स्कूटी की तलाश की, लेकिन जब स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी | शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने सादा पोशाक में छानबीन शुरू की और रविवार की रात को इस मामले में आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई | पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुमन चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया और चोरी की स्कूटी को भी बरामद कर लिया | आरोपी को सोमवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *