सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चोरी के टोटो को रेगुलेटेड मार्केट से बरामद कर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार टोटो चोरी की घटना भक्ति नगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 44 विद्या चक्र कॉलोनी में घटित हुई थी | इस मामले को लेकर टोटो के मालिक ने कल भक्ति नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की थी | शिकायत मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी, वहीं दूसरी ओर प्रधान नगर थाने की पुलिस को बीती रात गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि, दो युवक चोरी के टोटो को बेचने रेगुलेटेड मार्केट पहुंचे हुए हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं | सूचना मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और टोटो के साथ दोनों आरोपियों को धर दबोचा | जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्हें जानकारी मिली कि,यह टोटो विद्या चक्र कॉलोनी से चुराया गया था | टोटो के मालिक को इसकी सूचना दी गई | वहीं पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, दोनों टोटो चोर नशे के आदी है, अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए अक्सर वे चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं | आरोपियों के नाम आकाश देवनाथ जो बाघाजतिन कॉलोनी के निवासी है, तो वही अभिजीत दास न्यू जलपाईगुड़ी थाना इलाके की मर्डर मोड़ के रहने वाले बताए गए हैं | प्रधान नगर थाने की एंटी क्राइम विंग की पुलिस ने बुधवार दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)