December 24, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

एएचसीआईएससीई डिबेट प्रतियोगिता में छात्रों का रहा अच्छा प्रदर्शन !

सिलीगुड़ी: सेक्रेड हार्ड स्कूल माटीगाड़ा में 19 अगस्त को एएचसीआईएससीई डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस डिबेट प्रतियोगिता में कुल 13 स्कूलों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियों के बीच डिबेट आयोजित किया गया | पहले श्रेणी में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया, तो ही दूसरी श्रेणी में 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन भी किया | प्रतियोगिता के अंतिम चरण में कक्षा 1 से 10 के श्रेणी में सेंट जोसेफ स्कूल विजेता बना, तो निर्मला कॉन्वेंट प्रथम उपविजेता तो सेंट जोसेफ स्कूल माटीगाड़ा द्वितीय उपविजेता बने | वहीं दूसरे श्रेणी के डिबेट में निर्मला कॉन्वेंट विजेता बना महेर्ट हाई स्कूल प्रथम उप विजेता और सेक्रेड हार्ट स्कूल द्वितीय उप विजेता बना | इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉन बॉस्को स्कूल प्रिंसिपल उपस्थित हुए थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *