सिलीगुड़ी: सेक्रेड हार्ड स्कूल माटीगाड़ा में 19 अगस्त को एएचसीआईएससीई डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस डिबेट प्रतियोगिता में कुल 13 स्कूलों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियों के बीच डिबेट आयोजित किया गया | पहले श्रेणी में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया, तो ही दूसरी श्रेणी में 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन भी किया | प्रतियोगिता के अंतिम चरण में कक्षा 1 से 10 के श्रेणी में सेंट जोसेफ स्कूल विजेता बना, तो निर्मला कॉन्वेंट प्रथम उपविजेता तो सेंट जोसेफ स्कूल माटीगाड़ा द्वितीय उपविजेता बने | वहीं दूसरे श्रेणी के डिबेट में निर्मला कॉन्वेंट विजेता बना महेर्ट हाई स्कूल प्रथम उप विजेता और सेक्रेड हार्ट स्कूल द्वितीय उप विजेता बना | इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉन बॉस्को स्कूल प्रिंसिपल उपस्थित हुए थे |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
एएचसीआईएससीई डिबेट प्रतियोगिता में छात्रों का रहा अच्छा प्रदर्शन !
- by Gayatri Yadav
- August 19, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 430 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
पांचवी और आठवीं में फेल बच्चे नहीं होंगे प्रमोट!
December 24, 2024
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
सिक्किम की यह कैसी स्वच्छता कि पड़ोसी राज्य बंगाल
December 24, 2024