सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में थ्रेट कल्चर को लेकर कॉलेज प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है | जानकारी मिली थी कि, मामले में पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को कॉलेज में काउंसिल बैठक की गई थी और इस बैठक में छात्रों की सजा कम कर दी गई है, उन्हें 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है, साथ ही ऐसे में उन्हें कॉलेज से कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी और भविष्य में छात्रावास का उपयोग करने का भी अवसर नहीं मिलेगा | वही दूसरी ओर कॉलेज के इस फैसला ने कई तरह के सवाल को उजागर कर दिया है | क्या सही में कॉलेज में थ्रेट कल्चर का बोलबाला है ? अचानक लिए इस फैसले का आखिर क्या कारण है ? कहीं यह फैसला कॉलेज प्रशासन ने किसी दबाव में आकर तो नहीं लिया ? अब इस तरह के सवाल सामने आने लगे है | अब देखना यह है कि, कॉलेज प्रशासन के इस फैसले के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के थ्रेट कल्चर में कितना असर होगा और वहां का गर्माया माहौल कब तक शांत होगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)