July 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
dooars newsupdate rescue उत्तर बंगाल घटना मौसम सिलीगुड़ी

डुआर्स में अचानक आई हड़पा बाढ़, बीच नदी में फंसे तीन मजदूरों को क्रेन से बचाया गया

Sudden flood in Dooars, three labourers trapped in the middle of the river were rescued by a crane

नागराकाटा, डुआर्स: डुआर्स के नागराकाटा ब्लॉक की गाठिया नदी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक आई हड़पा बाढ़ के कारण तीन मजदूर बीच नदी में फंस गए।

जानकारी के अनुसार, बिहार के रहने वाले ये तीनों मजदूर एक निजी कंपनी के काम के तार नदी के पार ले जा रहे थे। उस वक्त नदी में पानी कम था, लेकिन कुछ ही समय में नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। मजदूर जैसे-तैसे एक बड़े पत्थर पर चढ़कर अपनी जान बचा सके।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर नागराकाटा थाने की पुलिस और ब्लॉक प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तत्परता दिखाते हुए प्रशासन ने क्रेन की मदद से तीनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि यह नदी भूटान पहाड़ियों से निकलती है, और वहीं हुई भारी बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई। घटना को लेकर इलाके में काफी चौंकाने वाला माहौल है।

बचाव कार्य देखने के लिए नदी किनारे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए थे। प्रशासन ने आसपास के लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *