July 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri metropolitan police bjp siliguri uttarkanya abhiyan

उत्तरकन्या अभियान के दौरान तीनबत्ती मोड़ पर समर्थक रुके, पुलिस ने दिया तुरंत हटने का निर्देश

Supporters stopped at Tinbatti Mod during Uttarkanya campaign, police instructed to move immediately

भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा द्वारा निकाले गए उत्तरकन्या अभियान के दौरान सोमवार को एक महत्वपूर्ण बात सामने आया, जब रैली में शामिल कई समर्थक तीनबत्ती मोड़ के पास कुछ देर के लिए रुक गए। यह ठहराव कोलकाता हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के विरुद्ध था, जिसमें कहा गया था कि रैली को कहीं भी रोका नहीं जा सकता।

सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए समर्थकों से अनुरोध किया कि वे वहाँ से हटें और सीधे निर्धारित सभास्थल की ओर बढ़ें।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार रैली का किसी भी चौराहे या सार्वजनिक स्थान पर रुकना अवैध है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए समर्थकों को शांति बनाए रखने और कोर्ट के आदेश का पालन करने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *