माध्यमिक परीक्षार्थी का संदिग्ध शव बरामद | छात्रा अपनी सहेली के घर में रह कर दे रही थी माध्यमिक परीक्षा | यह घटना नक्सलबाड़ी में मेचाबस्ती इलाके की है और इस घटना से उस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है | जानकारी अनुसार अर्पिता मंडल अपनी सहेली के घर में रहकर माध्यमिक की परीक्षा दे रही थी, कल दोपहर तक जब वह सो कर नहीं उठी तो उसकी सहेली ने उसे कई बार जागने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी, तब अर्पित की माँ को फोन कर बुलाया गया और अर्पिता को नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया | वहीं मृत छात्रा नक्सलबाड़ी खालपाड़ा की इलाके की रहने वाली थी | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है अर्पिता नक्सलबाड़ी के नंद प्रसाद गर्ल्स स्कूल की छात्रा थी और हातिघिसा में उसका माध्यमिक परीक्षा केंद्र पड़ा था , इस घटना से उस क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)