सिलीगुड़ी: अप्पर बागडोगरा ग्राम पंचायत अंतर्गत भुट्टाबाड़ी के मैदान में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला | घटना की खबर स्थानीय लोगों को मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई | मृत व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय टाइगर उर्फ़ विक्रम राय के रूप में की गई है, जानकारी मिली है कि, युवक काम के सिलसिले में बाहर राज्यों में रहता था, इसी बीच वह जनवरी महीने में बाहर राज्य से भुट्टाबाड़ी आया हुआ था | वह अगले ही महीने अपने काम के संबंध में वापस जाने वाला था, उसे पहले यह घटना घटित हो गई | घटनाक्रम के बाद बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा | इस घटना को लेकर उस क्षेत्र में भय का माहौल पसरा हुआ है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)