सिलीगुड़ी: आज सिलीगुड़ी वासियों की सुबह की शुरुआत ही एक दुखद घटना की खबर से हुई, चंपासारी समर नगर बाउ बाजार क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों का संदिग्ध शव बरामद किया गया, जिसमें माता-पिता के साथ 6 वर्षीय बालक शामिल था | इस घटना से उस क्षेत्र में मातम पसर गया है | बता दे कि, जैसे ही यह दुखद मामला सामने आया लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे, लोगों की भीड़ ने उस क्षेत्र को घेर लिया | सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची | स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह एक काफी दर्दनाक मामला है, इस घटना के सामने आने से वे निशब्द है, क्योंकि माता-पिता के साथ एक 6 वर्षीय बालक की भी मृत्यु हो गई है |
जानकारी मिल रही है कि,मृत व्यक्ति स्वभाव का काफी मिलनसार था और उनके परिवार वाले आस पास पड़ोस के लोगों के साथ मिलजुल कर रहते थे | मृत व्यक्ति के ससुर काली पद रॉय का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्होंने बताया कि, रात को ही वे अपने बेटी, दामाद , नाति से मिले थे, उनका नाति उनके पास ही था, बाद में दामाद उसे लेकर चले गए थे, उन्होंने सोचा भी नहीं था कि, इस तरह की घटना घट जाएगी,उन्होंने यह भी बताया कि, सुबह कई बार फोन करने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया, तब उन्हें संदेह हुआ घर पर पहुंच कर देखा तो वह चकित रह गए और स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया, अंदर के मंजर को देखकर वे और स्थानीय लोग कांप गए | काली बद रॉय का भी कहना है, उनका दामाद सीधा-साधा व्यक्ति था, लेकिन कर्ज के तले दबा हुआ था और कर्जदार आए दिन उन्हें रुपए वापस करने की मांग करते, जिससे वे परेशान हो चुके थे, शायद इसी वजह से उनके दामाद ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा |
वहीं स्थानीय लोगों ने भी बताया कि, कर्ज के कारण ही शायद यह दुखद घटना घटित हुई होगी, यह परिवार काफी अच्छा था सभी के साथ मिलजुल कर रहते थे, तो वहीं 6 वर्षीय बालक की मृत्यु को लेकर भी स्थानीय वासियों ने दुख जाहिर किया | पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)