सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाने की पुलिस ने शहर में डकैती की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। हालांकि बताया जाता है कि, पुलिस की मौजूदगी की भनक पाकर करीब सात बदमाश भागने में सफल हुए । भक्तिनगर थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि, सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा इलाके में करीब दस बदमाश जमा हुए थे और सुचना मिलते ही भक्तिनगर थाने की एंटी क्राइम विंग की विशेष टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम अमजद अहमद, मोहम्मद हबीब और कमल थापा बताया गया हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग डकैती की नीयत से इकट्ठा हुए थे, उनके पास से डकैती में इस्तेमाल किए जाने वाले कई औजार, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया | गिरफ्तार किए गए लोगों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)