संदेशखाली में ED की टीम पर हमले का आरोपी अबुल हसन मौला गिरफ्तार!
अबुल हसन मौला उर्फ दूरंतो यही नाम है उस व्यक्ति का, जिसने ED की टीम पर उस समय हमला कर दिया, जब जनवरी 2024 में ED की टीम उत्तर 24 परगना जिले के संदेश खाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची थी. कदाचित प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को भी इसका अंदेशा नहीं था. […]
