सोनादा-रंगबुल क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया सांसद राजू बिष्टा ने !
सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजू बिष्टा ने कल सोनादा-रंगबुल क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लिया। भूस्खलनों से रूनमूक, सीडर्स चाय बगान और आसपास के गांवों जैसे चंद्रमन धुरा, सुब्बा गांव, राटोमाटे, मुंडा कोठी, सिमकुना फॉरेस्ट, बसनेट गांव, राई गांव, […]