दिवंगत जयंत पाल द्वारा निर्मित मूर्ति के अनावरण के दौरान भावुक हुआ माहौल
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में आज एक भावुक क्षण के बीच दिवंगत कलाकार जयंत पाल द्वारा निर्मित एक मूर्ति का अनावरण किया गया। यह मूर्ति उन्होंने काफी पहले तैयार की थी, लेकिन आज इसे पूर्ण स्वरूप और स्थापना मिली। दिवंगत कलाकार की माँ की वर्षों पुरानी इच्छा थी कि, इस कला-कृति को उसका उपयुक्त स्थान मिले, उसी […]