December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना मौसम सिलीगुड़ी

उफान में है तीस्ता, कई महत्वपूर्ण मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त !

उत्तर बंगाल में बरसात का कहर जारी है । देखा जाए तो लेखकों ने बरसात के ऊपर भर भर के लेख लिखें , कवियों ने बरसात पर सुंदर-सुंदर कविताएं लिख डाली है, वही गाने की बात कर तो बरसात को लेकर ऐसे ऐसे फिल्मी गाने फिल्माए गए हैं कि, जिन्हें देखकर बरसात से लोगों को प्रेम हो जाएगा , लेकिन इन दिनों उत्तर बंगाल में जिस तरह से बरसात ने तांडव मचाया है, उसे देखकर तो लोगों को अब बरसात के नाम से नफरत सी हो गई है।पहाड़ी क्षेत्रों में भी यही आलम बना हुआ है । लगातार बारिश के कारण सिक्किम में भूस्खलन की घटनाएं घटित हो रही है तो वही तीस्ता ने भयावह रूप धारण कर लिया है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से सिक्किम के कई महत्वपूर्ण सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और तीस्ता रोड बुरी तरह तीस्ता के जल में डूब चुका है । इस सड़क से गुजराता हुआ वाहन तीस्ता नदी में तैरता हुआ प्रतीत होता है। इस स्थिति को क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं । तीस्ता के किनारे बसने वाले लोग बाढ़ के भय से अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं, क्योंकि बीते वर्ष 4 अक्टूबर को तीस्ता में आए जल प्रलय ने क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसमें जान माल की बहुत हानि हुई थी और इस वर्ष भी तीस्ता का भय कायम है । वही तीस्ता बैराज से लगातार तीस्ता का पानी छोड़ा जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी जा रही है । बात करें सिलीगुड़ी की तो सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्र भारी बारिश के कारण जलमग्न हो चुके हैं । इस लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं और बाजार हाट में भी सन्नाटा पसरा हुआ है । इस तरह की बारिश में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है ,जो लोग दिन कमाते और खाते हैं वैसे लोगों को रोजी-रोटी के लाले पड़ने लगे हैं । और लोग मायूस हो चुके हैं सूरज की तेज किरणें ही शायद लोगों के मायूस चेहरे को खिला सकती है ।यदि आप कालिमपोंग सिक्किम की ओर यात्रा करने की सोच रहे हैं तो तो यह जानकारी ध्यान से सुने ;
सेल्फी प्वाइंट (19वां मील) पर मरम्मती के कारण एनएच 10 सेती झोरा से चित्राय तक का मार्ग बंद है ।
वही रवि झोरा से तीस्ता बाजार, मरम्मत कार्यों और जलजमाव के कारण बंद हैऔर वही कलिम्पोंग से सिलीगुड़ी पनबू रोड का मार्ग खुला हुआ है। रंगपो से लावा होते हुए मैनसॉन्ग जा सकते है। कालिम्पोंग से सिलीगुड़ी यात्रा कर रहे है तो आपको लावा के रास्ते से आना होगा।वही एनएच 717A भूस्खलन के कारण अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
यदि आप इन क्षेत्रों में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही प्रस्थान करें ।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *